चलने का हौसला ,
रुके हुए कदम को,
ख़ुद ब ख़ुद, आगे बढ़ा देता है.
अपनी नाकामी से ,
ना हार कर,
अपनी कमी को ,
सुधारनेवाले ,
जीवन में
जरुर सफल होते है|
रुके हुए कदम को,
ख़ुद ब ख़ुद, आगे बढ़ा देता है.
अपनी नाकामी से ,
ना हार कर,
अपनी कमी को ,
सुधारनेवाले ,
जीवन में
जरुर सफल होते है|